LIVE: भज्जी-जडेजा की फिरकी में फंसे कोहली के धुरंधर, RCB का आठवां विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल सीजन 11 का 35वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने 17.3 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 105 रन बना लिए हैं. टिम साउदी (16 रन) और मोहम्मद सिराज (1 रन) क्रीज पर हैं.

LIVE: भज्जी-जडेजा की फिरकी में फंसे कोहली के धुरंधर, RCB का आठवां विकेट गिरा

स्कोरबोर्ड LIVE

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी ने खतरनाक दिख रहे ब्रेंडन मैक्कुलम को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करा दिया. ब्रेंडन मैक्कुलम 5 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने सिर्फ तीन गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया.

पावरप्ले खत्म होने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 47 रन पर एक विकेट था. पार्थिव पटेल 31 रन बनाकर खेल रहे थे, वहीं विराट कोहली 8 रन बनाकर मौजूद थे, लेकिन पावरप्ले के बाद पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया.

7वें ओवर में रवींद्र जडेजा की सीधी गेंद पर कट मारने के प्रयास में विराट कोहली चूक गए और बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए. विराट कोहली 8 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 11 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया.

आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर हरभजन सिंह ने अपनी ही गेंद पर पार्थिव पटेल का कैच छोड़ दिया. उस समय वह 38 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अगली ही गेंद पर भज्जी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को स्टंप आउट कर उनको तीसरा झटका दे दिया. डिविलियर्स 1 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया.

11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने मनदीप सिंह को डेविड विली के हाथों कैच आउट करा कर मेहमान टीम को चौथा झटका दिया. मनदीप 7 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया.

मनदीप के आउट होने के बाद पार्थिव पटेल भी चल दिए. पटेल 13वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए. पार्थिव पटेल 53 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

पार्थिव पटेल के आउट होते ही महज 5 रनों के अंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए. इस दौरान मुरुगन अश्विन (1), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (8) और उमेश यादव (1) आउट हुए.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में तीन बदलाव हुए हैं.

 फाफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा और केएम आसिफ प्लेइंग इलेवन से बाहर है और उनकी जगह डेविड विली, ध्रुव शोरे और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. चेन्नई के लिए डेविड विली आईपीएल में डेब्यू करेंगे. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. क्विंटन डि कॉक, मनन वोहरा और वॉशिंगटन सुन्दर के स्थान पर एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल और मुरुगन अश्विन को खेलने का मौका मिला है.

चेन्नई को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात देकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से हटा दिया था. चेन्नई नौ मैचों में छह जीत और तीन हार के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. बेंगलुरु के हिस्से आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत आई है और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वह पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है.

पॉइंट्स टेबल कौन किस स्थान पर है ?

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान), ध्रुव शोरे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, लुंगी नगीदी, शार्दुल ठाकुर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), ब्रेंडन मैक्कुलम, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, मुरुगन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

Back to top button