Live : आजमगढ़ से अखिलेश ,रामपुर से आजम खां स्टार प्रचारक में मुलायम का नाम नही

 आजमगढ़ । चुनावी हलचल में लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान तेज हो गया है. रविवार को पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने अपने प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें समाजवादी पार्दी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव समेत तमाम नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने पटना साहिब से काटा शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट, आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे वहीं दूसरी तरफ सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खां रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल सियासी दंगल जीतने के लिए रैलियों और जनसभाओं की शुरुआत कर दी गई है. बीजेपी मिशन 2019 के लिए आज से विजय संकल्प देशभर में एक साथ रैलियां और जनसभाएं की जाएंगी. इसके तहत. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में जनसभा की शुरुआत करेंगे।
ये भी पढ़ें : स्‍मृति ईरानी बोली- बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया 

Back to top button