लेफ्टिनेंट जनरल देवराज का ओवैसी को करारा जवाब, कहा- ‘हम शहीदों को धर्म की नजर से नहीं देखते’

नई दिल्‍ली : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा जम्मू-कश्मीर में सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए मुसलमान सैनिकों सहित पांच कश्मीरी मुसलमानों के मारे जाने का हवाला दिए जाने के विवादित बयान पर भारतीय सेना ने जवाब दिया है. लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्‍बु ने बुधवार को कहा है ‘हम शहीदों को धर्म की नजर से नहीं देखते हैं’.

लेफ्टिनेंट जनरल देवराज का ओवैसी को करारा जवाब, कहा- 'हम शहीदों को धर्म की नजर से नहीं देखते'

दुश्‍मन बौखलाया हुआ है- लेफ्टिनेंट जनरल अन्‍बु
लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्‍बु ने कहा, ‘जो ऐसे बयान देते हैं उन्‍हें सेना के बारे में जानकारी नहीं है.’ इसके अलावा उन्‍होंने आतंकवादी हमलों को लेकर कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा मिलने के लिए सोशल मीडिया भी जिम्‍मेदार है. दुश्‍मन बौखलाया हुआ है. दुश्‍मन सीमा पर हारते हैं तो कैंप पर हमला करता है. युवाओं का आतंकी संगठनों में जाना चिंता की बात है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि जो हथियार उठाए और देश के खिलाफ हो वह आतंकी है. लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्‍बु ने कहा, ये सच है कि युवा आतंकी बन रहे हैं. 2017 में हमने आतंकियों के मुखिया को खत्‍म किया था.

पाकिस्‍तान की ‘नापाक’ हरकतों ने शहीद बेटे के साथ सुपुर्द-ए-खाक हुआ पिता..

Back to top button