मंगलवार के दिन नहीं लेना चाहिए उधार, जानें ये बड़ा कारण…

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है. इस दिन राम भक्त हनुमान की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने से सारे रोग और कष्ट दूर हो जाते हैं. कहा जाता है कि कलयुग के देवता बजरंगबली आज भी पृथ्वी पर मौजूद हैं. उनकी कृपा जिस पर होती है उसकी सारी बलाएं टल जाती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का प्रतिनिधित्व मंगल ग्रह करता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय हैं जो इस दिन किए जाते हैं. इसके अलावा मंगलवार के दिन कई ऐसे काम भी हैं जिन्हें करने की मनाही होती है.

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पैसा उधार नहीं देना चाहिए. यदि इस दिन किसी को उधार देते हैं तो वो पैसा वापस नहीं आता या फिर बड़ी ही कठिनाई से वापस आता है. वहीं यदि मंगलवार के दिन किसी से उधार ले लिया जाता है तो वो पैसा वापस देने में भी कई अड़चने आती हैं. इससे आपसी संबंध बिगड़ जाते हैं.

Back to top button