आम के मौसम में जानिएं टेस्टी मैंगो स्लश बनाने की विधि

गर्मियों में आम सभी का पसंदीदा फल होता है। मैंगो का स्लश हमें ठंडक देता हैं वहीं बच्चों अौर बड़ों का मनपसंद पेय हैं। अाज हम अापको रेसिपी में मैंगो स्लश बनाना सिखाएगें। इसे अाप घर पर बहुत ही अासानी से अौर कम समय में बना सकते हैं। तो अाइए जानते हैं इसे बनाने की साम्रगी अौर विधि। आम के मौसम में जानिएं टेस्टी मैंगो स्लश बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री
एक पका आम
अदरक का एक इंच बड़ा टुकड़ा
स्वादानुसार चीनी
एक कप बर्फ के टुकड़े
सजावट के लिए
पुदीना पत्तियां

विधि
– आम को छीलें और टुकड़े काट लें. अदरक को कद्दूकस कर लें.
– अब मिक्सर जार में आम के टुकड़े, अदरक, चीनी और बर्फ के टुकड़े डालें.
– इसके बाद जार का ढक्कन लगाकर इसे मिक्सर में ग्राइंड करें.
– आम के मिक्सचर को पतला होने तक ग्राइंड करें.
– तैयार है मैंगो स्लश. इसे ग्लास में डालकर पुदीना पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.

Back to top button