मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू की बड़ी बेटी मीसा, दामाद शैलेष की पटियाला कोर्ट में हुई पेशी

पटना। आठ हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और उनके पति शैलेष कुमार सोमवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए चार जून की तिथि तय कर दी है।मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू की बड़ी बेटी मीसा, दामाद शैलेष की पटियाला कोर्ट में हुई पेशी

ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार पर सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की शेल कंपनी के जरिए काला धन को सफेद करने का आरोप लगाया है। ये दोनों आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए थे और उन्हें दो-दो लाख के मुचलके पर जमानत दे दी गई थी।

मालूम हो कि पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश जारी कर मीसा भारती और उनके पति शैलेश सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ आरोप से जुड़े दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया था। सोमवार को सीबीअाइ की स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश अरविंद कुमार ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी संतोष झा के खिलाफ भी प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।

Back to top button