जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है OPPO का ये शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत..

OPPO अपनी A-सीरीज के तहत जल्द ही भारत में कई बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने भारत में Oppo A78 5G पेश किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी 14 जनवरी को भारत में इसे लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई एलान नहीं किया गया है। लॉन्च टाइमलाइन की रिपोर्ट में फोन की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है।

आपको बता दें कि ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर अभी तक हैंडसेट के किसी फीचर की पुष्टि नहीं की है, न ही आधिकारिक लॉन्च की तारीख या कीमत का खुलासा किया है।

Oppo A78 5G को पिछले साल जून में थाईलैंड में लॉन्च हुए Oppo A77 5G का उत्तराधिकारी कहा जा रहा है। एक वेबसाइट पर ओप्पो हैंडसेट की लीक तस्वीर से पता चलता है कि यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो ए78 में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। ओप्पो A78 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है। अगर बैटरी की बात करें तो यह फोन यह 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इस डिवाइस में एंड्रॉइड 13-आधारित ColorOS 13.0 का सपोर्ट मिल सकता है।

Oppo A78 5G को पिछले साल जून में लॉन्च किए गए A77 5G का उत्तराधिकारी कहा जा सकता है। A77 5G को भारतीय बाजार में बहुत बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिला। Oppo A77 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट द्वारा ऑपरेट होता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले है। कम्पनी ने अगस्त में इसका 4G वेरिएंट लॉन्च किया था। Oppo A77 4G , MediaTek Helio G35 SoC पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच LCD HD+ डिस्प्ले है।

इस फोन की कीमत के बारे में ज्यादा कुछ ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि रिपोर्ट में दावा गया है कि Oppo A78 5G बेस वेरिएंट की कीमत 18,500 से 19,000 रुपये की रेंज में हो सकती है।

Back to top button