लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Oppo A77s, जानें कीमत और खासियत

Oppo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर भारत में 8GB RAM वाले सस्ते स्मार्टफोन Oppo A77s को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 480 चिप से लैस है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच LCD डिस्प्ले है, और यह 50-मेगापिक्सल AI डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Oppo A77s को Sunset Orange और Starry Black कलर ऑप्शन में 7 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन के बारे में सबकुछ

Oppo A77s के बेसिक स्पेसिफिकेशन
Oppo A77s एक डुअल-सिम (नैनो) हैंडसेट है जो Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इसमें 6.56 इंच का एचडी+ (720×1,612 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 चिप से लैस है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। फोटो और वीडियो के लिए, Oppo A77s डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा शामिल है। इसमें f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Back to top button