‘खेलो इंडिया’ के तहत चयनित एथलीट को मिलेगी 5 लाख की छात्रवृति

खेलों में व्यापक प्रतिभागिता को बढ़ावा देने और उत्कृष्ठता का विकास करने के लिए युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने एक समारोह में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 के कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही इस समारोह में ‘खेलो इंडिया’ एंथम को भी लांच किया गया। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण की शुरुआत 31 जनवरी से प्रारंभ होगा। खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ‘खेलो इंडिया’ एंथम का अनावरण किया। इस गीत की अवधारणा ओगिल्वी द्वारा तैयार की गई और इसे लुई बैंक ने तैयार किया। खेलो इंडिया स्कूल गेम्स दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और एसपीएम स्विमिंग कॉम्प्लेक्स जैसे कई स्थानों पर आयोजित होंगे। पढ़ेंः- खेल मंत्री राज्यवर्धन संह राठौर ने खेलो इंडिया के LOGO का किया शुभारंभ स्कूल गेम्स में 16 खेल विधाएं- तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक्स, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, निशानेबाजी, तैराकी, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन एवं कुश्ती आदि शामिल हैं। 31 जनवरी, 2018 को शाम 5 बजे से नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा और समापन 8 फरवरी, 2018 को होगा। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स-1, एचडी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और हॉटस्टार पर भी किया जाएगा।

बता दें कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत 10 से 18 साल तक के करीब 20 करोड़ बच्चों को राष्ट्रीय शारीरिक फिटनेस अभियान में शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में एक अखिल स्तरीय स्पोर्ट छात्रवृति योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत चुने गए हर एथलीट को सालाना तौर पर 5 लाख रुपये की छात्रवृति 8 साल तक लगाकार मिलेगी।

 
Back to top button