लालू यादव ने ट्वीट कर कहा -भाजपाईयों को झूठ बोलने के लिए मिलने चाहिए 100 में से 100 नंबर

पटना। चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल मे बंद हैं। उन्होंने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनावी वर्ष में आम बजट के नाम पर जनता से झूठे वादे करने वाले भाजपाईयों को सौ में से सौ अंक। 

लालू ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए अपने ट्वीट में  लिखा है कि, ‘जैसे हरिद्वार से बंगाल की खाड़ी तक गंगा मैया क्लीन होकर अविरल हो गईं, जैसे देश में 100 स्मार्ट सिटी बनकर तैयार हैं, 15 लाख रुपये मिल गए, वैसे ही किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, वैसे ही गरीबों को मेडिक्लेम मिलेगा। भाजपाईयों को झूठ बोलने में 100 में से 100 अंक।’ 

बता दें कि अपनी सजा का एलान होने के बाद लालू यादव ने जेल जाने से पहले समर्थकों और बिहार के लोगों से कहा था कि वह सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए अपने संदेश उनतक पहुंचाते रहेंगे। उन्होंने कहा था कि उनके दफ्तर के अधिकारी और घर के लोग उनका ट्विटर हैंडल इस्तेमाल करते रहेगे और उनके संदेश को जनता तक पहुंचाते रहेंगे।

जेल जाने के बाद भी लगातार लालू यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव दिखते हैं और अपने ट्वीट्स से विरोधियों पर निशाना लगाने का एक भी मौका नहीं चूकते हैं। इससे पहले लालू ने एक फरवरी को ट्विटर पर लिखा था कि जनता ने बहुमत 2019 तक का दिया था ना कि 2022 तक। बड़ी चालाकी से अपनी विफलताओं और जवाबदेही को 2022 पर फेंक रहे हैं। बड़ा छाती कूटकर 60दिन मांग रहे थे 60 दिन।c

Back to top button