लालू को रिम्स के पेइंग वार्ड में 2 निजी सेवादार रखने की मिली इजाजत, दिन-रात करेंगे सेवा

पटना/रांचीः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं। कुत्तों और मच्छरों द्वारा परेशानी होने की शिकायत के बाद लालू को पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पेइंग वार्ड में लालू को दो निजी सेवादार मिल गए हैं। 

इन सेवादारों में एक लालू प्रसाद के करीबी व राजद विधायक भोला यादव और दूसरे असगर अली शामिल हैं। लालू द्वारा सेवादारों की मांग करने पर जेल प्रबंधन ने इसकी इजाजत दी है। यह सेवादार सुबह से शाम तक लालू का ध्यान रखते हैं। रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप का कहना है कि लालू के लिए सेवादार रखने की अनुमति जेल प्रबंधन द्वारा दी गई है। 

इससे पहले दिसंबर 2017 में चारा घोटाले में जब लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाते हुए जेल भेजा गया था तब दो सेवक जेल में चले गए थे। इसको लेकर खड़े हुए विवाद के चलते लालू प्रसाद सुर्खियों में रहे थे।

गौरतलब है कि जमानत याचिका खारिज होने पर 30 अगस्त को लालू ने रांची की सीबीआई अदालत में सरेंडर किया था जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। जेल में मेडिकल जांच होने के बाद लालू को रिम्स अस्पताल भेज दिया गया। 

Back to top button