लखीमपुर: महंगा हुआ दुधवा नेशनल पार्क का सफर, जानें अब कितना देना होगा…

उत्तर प्रदेश के इकलौते नेशनल पार्क में जंगल सफारी महंगी हो गई है। लखीमपुर के दुधवा नेशनल पार्क ने शुक्रवार को नई दरें जारी कर दीं। इसमें एंट्री फीस से लेकर हाथी की सवारी महंगी हो गई है। इस पर्यटन सत्र में पर्यटकों को नई फीस देनी होगी। दुधवा नेशनल पार्क में इस बार पर्यटन के नए रेट जारी कर दिए है। 

इसमें एंट्री फीस 100 से बढ़ाकर 300 रुपये एक पाली कर दी है। इसके साथ ही राइनों क्षेत्र घूमने को पहले हाथी अब 1000 रुपए कर दिये गये है। कार से जंगल सफारी को 700 रुपए कर दिया गया है। बच्चों की फीस भी बढ़ा दी गई है। 50 की जगह पर 150 रूपये खर्च करने होंगे।

वहीं इस बारे में दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि दुधवा नेशनल पार्क में जंगल सफारी को लेकर नए रेट जारी कर दिए गए हैं। 2010 के बाद इसमें बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए अधिकारियों की बैठक में इस को सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली है।

इस तरह बढ़ा खर्च, दुधवा में लगी नई रेट की लिस्ट
– एंट्री फीस पहले 100 रुपये, अब 300 रुपये एक पाली।
– पांच साल से 12 साल के बच्चों को 50 रुपये- अब 150 रुपये।
– स्कूली बच्चों का 50 रुपये।
– गैंडा परिक्षेत्र में-300 रुपये।
– गाड़ी से 700 रुपये।
– हाथी से सफारी पहले 150 अब 1000 रुपये।
– कैमरे से फोटो करने को छोटे कैमरे से 200 रुपये।
– बड़े कैमरे से 500 रुपये।

Back to top button