कुमारस्वामी ने देवगौड़ा के लिए कहा- बन सकते हैं देश के PM…

‘गठबंधन सरकार के दर्द’ को पी जाने वाले ‘नीलकंठ’, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है कि 2019 में यदि बीजेपी विरोधी गठबंधन सरकार में आई तो उनके पिता एचडी देवगौड़ा फिर से देश के पीएम के दावेदार हो सकते हैं.कुमारस्वामी ने देवगौड़ा के लिए कहा- बन सकते हैं देश के PM...

कांग्रेस को जहर नहीं कहा

इंडिया टुडे-आजतक को दिए एक बेबाक इंटरव्यू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के राज्य अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने इस बात से इंकार किया कि गठबंधन के साझेदार कांग्रेस के साथ उनकी किसी तरह की समस्या चल रही है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें समाज के एक वर्ग का जहर पीना पड़ रहा है, जो कि कर्नाटक की जनता को गुमराह कर रहे हैं.

लोकतंत्र में कोई भी बन सकता है पीएम

क्या 2019 में राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी विरोधी मोर्चे या देवगौड़ा की फिर कोई महत्वपूर्ण भूमिका होगी? इस सवाल पर कुमार स्वामी ने कहा, ‘इस देश में कुछ भी हो सकता है, यह लोकतंत्र है. कोई भी कुछ भी बन सकता है.’ उन्होंने कहा कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता भी अगले पीएम बनने लायक नेता हैं. उन्होंने बीजेपी के साथ अब किसी भी तरह के गठबंधन से इंकार किया. उन्होंने कहा, ‘नहीं अब ऐसा कभी नहीं होगा. साल 2006 में मैंने अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध काम किया और उनके सेकुलर सोच पर सवाल खड़े हो गए. यह उनके करियर पर एक दाग की तरह था.’  

गौरतलब है कि शनिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में रोते हुए कुमारस्वामी ने कहा था, ‘आपका (कार्यकर्ताअों का) एक भाई सीएम बन गया और इसलिए आप लोग बुके लेकर लाइन में मुझे शुभकामना देने के लिए खड़े हो. आप सब खुश हो, लेकिन मैं नहीं. मैं जानता हूं कि गठबंधन सरकार का दर्द क्या होता है. मैं विषकंठ (भगवान शिव जैसा नीलकंठ) बन गया हूं और इस सरकार का दर्द मैंने पी लिया है.’

लेकिन बुधवार को इंडिया टुडे-आजतक से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि, ‘यह वह जहर नहीं है मैं जिसकी बात कर रहा. मैं समाज के एक वर्ग का जहर पी रहा हूं, जो मेरे मुख्यमंत्री बनने से खुश नहीं है. अपने परिवार-पार्टी कार्यकर्ताओं-के बीच मैं भावुक हो गया और रो पड़ा.’ उन्होंने कहा, ‘स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक वर्ग मेरा विरोध कर रहा है.’  उन्होंने कहा कि, ‘राज्य के लिए मैं जो भी अच्छा काम कर रहा हूं, वे उसका विरोध क्यों कर रहे हैं?’

बीजेपी ने उन्हें एक ‘ऐसा महान अभिनेता बताया है जो अपने जबर्दस्त अभिनय कौशल से लगातार लोगों को मूर्ख बना रहा है.’ इस पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं बीजेपी के दोस्तों से इससे ज्यादा की अपेक्षा नहीं कर सकता. सीएम से पहले मैं एक इंसान हूं. आपके अंदर यदि भावनाएं तो ही आप ऐसे भावुक हो सकते हैं. जो लोग मेरे भावुक हो जाने की आलोचना कर रहे हैं, वे इंसान नहीं हो सकते.’

उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के साथ उनके कोई मतभेद हैं. सिद्धारमैया ने नए बजट और अन्नभाग्य योजना के तहत मिलने वाले चावल की मात्रा घटाने की आलोचना की थी.

कुमारस्वामी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता मेरे साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. समाज का एक वर्ग कांग्रेस के इरादों के बारे में लोगों को गुमराह कर रहा है. वह (सिद्धारमैया) मेरे खिलाफ कोई अभियान नहीं चला रहे. वह मुझे सरकार चलाने में सहयोग दे रहे हैं. मुझे सिद्धरमैया के साथ कोई समस्या नहीं है. उन्होंने पूरक बजट की इसलिए मांग की थी, क्योंकि फरवरी में पूर्ण बजट पेश कर चुके थे और मुझे अपने अनुभव के आधार पर सुझाव दिया. बाद में वह इस पर सहमत हो गए.’

Back to top button