पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर बनी न्यूज एंकर, नौकरी मिलने पर रो पड़ी थी

मर्विया मलिक पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बन गई है. मलिक जर्नलिज्म ग्रेजुएट हैं और उन्होंने मॉडलिंग भी की है. जब उन्हें एंकर का रोल ऑफर किया गया तो वे रो पड़ी थी. आइए जानते हैं पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर की कुछ खास बातें…

पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर बनी न्यूज एंकर, नौकरी मिलने पर रो पड़ी थीशुक्रवार को कोहेनूर नाम के प्राइवेट टीवी चैनल पर मलिक ने अपना पहला शो पेश किया है. इससे पहले उन्हें 3 महीने की ट्रेनिंग दी गई.

पाकिस्तान सहित कई देशों में ट्रांसजेंडर को भेदभाव का सामना करना पड़ता है और उन्हें नौकरी मिलने में भी दिक्कत होती है.

कई ट्रांसजेंडर मजबूरी में भीख मांगने लगती हैं, डांस करने लगती हैं या फिर प्रॉस्टीट्यूशन करती हैं.

मलिक का मानना है कि उनका काम अन्य ट्रांसजेंडर की जिंदगी बदलने में मददगार होगी.

मलिक ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय से भी बराबरी का बर्ताव होना चाहिए. हमें थर्ड जेंडर की जगह सामान्य नागरिक का दर्जा और बराबरी का हक मिलना चाहिए.

Back to top button