जानिए, कहाँ पर है यमराज का मंदिर

हमारे देश को मदिरो का देश कहा जाता है, यहाँ पर बहुत सारे मंदिर है, जो लोगो की जिज्ञासा का केंद्र रहते है, आजतक आप बहुत सारे मंदिरो में दर्शन के लिए गए होंगे पर आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहा दर्शन करने में आपकी आत्मा  तक काँप उठेग, ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के  भरमौर जिले में मौजूद है, इस मंदिर में सिर्फ दर्शन करने से ही लोग डरते नहीं है बल्कि कोई भी व्यक्ति इस मंदिर के पास से भी नहीं गुज़ारना चाहता है, इस मंदिर में यमराज यानि धर्मराज की मूर्ति स्थापित है, इसलिए लोग मंदिर के अंदर जाने से भी डरते है. आज हम आपको इस मंदिर के बारे में कुछ बातो के बारे में बताने जा रहे है,जानिए, कहाँ पर है यमराज का मंदिर

ये मंदिर यम देवता को समर्पित है और ये हिमाचल के चम्बा जिले में भरमौर नामक स्थान पर बना हुआ है, ये दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है, अगर आप इस मंदिर को बाहर से देखेंगे तो ये एक छोटे घर जैसा दिखाई देगा, इस मंदिर के अंदर एक खाली कमरा बना है जिसे चित्रगुप्त का कमरा कहा जाता है.

यहाँ के लोगो का मानना है की जब कोई व्यक्ति मर जाता है तो उस व्यक्ति की आत्मा सबसे पहले इसी मंदिर में आती है जहां पर उसे  यमराज की कचहरी में हाजिरी देनी पड़ती है, और फिर इसके बाद  यमराज के दूत उस आत्मा को नरक और स्वर्ग का द्वार में ले जाते है, इसलिए कोई भी व्यक्ति इस मंदिर के अंदर नहीं जाता है, और लोग बाहर से ही विनती करके लौट जाते है.

Back to top button