UP के हाथरस में खेली गई ‘खूनी होली’, ग्रामीणों में फायरिंग की वजह से दर्जनों घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में होली के बाद ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों के बीच फायरिंग के चलते दर्जनों घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रास्ते को लेकर विवाद की वजह से जमकर फायरिंग हुई है। 

 

UP के हाथरस में खेली गई 'खूनी होली', ग्रामीणों में फायरिंग की वजह से दर्जनों घायलघटना हाथरस की कोतवाली सिकंदराराऊ के गांव चोलापुर और एटा जनपद की कोतवाली मारहरा के गांव त्रिलोकपुर के ग्रामीणों की है। आपस में भिड़े लोगों ने खेतों में लगा दी है और इसमें एक बृद्धा के झुलस गई है।

यहां विवाद लंबे समय से चल रहा था और पुलिस की मौजूदगी में ही संघर्ष शुरू हो गया। बताया जा रहा है की रविवार को चोलापुर के लोग जो कि गाड़ी में जा रहे थे, जिन्हें तिलोकपुर के लोगों ने गाड़ी से उतार कर मारा पीटा। इस हमले में एक महिला बुरी तरह घायल हो गई।

 
Back to top button