केरल बाढ़ पीड़ितों की सेक्स वर्कर्स ने ऐसे की मदद, जिसे पूरी दुनिया ने किया सलाम

केरल में आई भीषण बाढ़ से बेघर लोगों की मदद के लिए देश और दुनिया के तमाम लोगों के बाद अब सेक्स वर्कर भी सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में रहने वाले सेक्स वर्करों के एक समूह ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 21,000 रुपये की रकम इकट्ठा की है. इस महीने के अंत तक उनकी एक लाख रुपये और जमा करने की योजना है.

खबरों के मुताबिक यह राशि ‘प्रधानमंत्री राहत कोष’ में चेक के माध्यम से जमा की गई है. इससे पहले भी इन महिलाओं ने कई मौकों पर इस तरह की मदद की है. चेन्नई में साल 2015 में बाढ़, साल 2004 की सुनामी और साल 2001 में गुजरात में भूकंप से मची तबाही के बाद भी इन्होंने पीड़ित लोगों की मदद की थी.

मुख्य सचिव के बच्चों को भी पिछड़ा मानकर आरक्षण दें: SC

इसके अलावा विभिन्न राज्य की सरकारों ने भी हाल के दिनों में पीड़ितों के लिए सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के तमाम जज भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता करेंगे. बता दें कि इस तबाही में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

 

Back to top button