KCCB में ऑफिसर, क्लर्क आदि के 154 पद

kccb-RECRUITMENT-2015-300x198कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (केसीसीबी) में ऑफिसर, क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर के 154 पदों पर वेकंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इनके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

वेकंसी: 154

पोस्ट: ग्रेड-III ऑफिसर

संख्या: 15 पद

पोस्ट: ग्रेड-IV क्लर्क (जनरल पब्लिक के लिए)

संख्या: 74 पद

पोस्ट: ग्रेड-IV क्लर्क (वर्किंग ट्रेंड सेक्रेटरी ऑफ PACS कोटा)

संख्या: 46 पद

पोस्ट: ग्रेड-IV क्लर्क (इंप्लॉई ऑफ अदर कोऑपरेटिव सोसाइटी कोटा)

संख्या: 8 पद

पोस्ट: ग्रेड-IV कंप्यूटर ऑपरेटर

संख्या: 11 पद

सैलरी: ग्रेड-III ऑफिसर के लिए 10300 रुपये+4200 रुपये+डीए

ग्रेड- IV क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 10300 रुपये+3200 रुपये+डीए

एज लिमिट: 28 अक्टूबर 2015 को 18 से 45 साल

क्वॉलिफिकेशन

ग्रेड- III ऑफिसर के लिए: ग्रैजुएशन या समकक्ष 55 प्रतिशत अंकों में या कॉमर्स ग्रैजुएट 50 प्रतिशत अंकों में, कंप्यूटर नॉलेज (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 5 प्रतिशत का रिलैक्सेशन)

ग्रेड- IV क्लर्क के लिए: 10+2 पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में, अथवा ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट, और कंप्यूटर नॉलेज (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 5 प्रतिशत का रिलैक्सेशन)

ग्रेड- IV कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए: ग्रैजुएट और पीजीडीसीए (एक वर्षीय)/बीसीए, कंप्यूटर नॉलेज

सिलेक्शन प्रॉसेस: रिटन टेस्ट+इंटरव्यू

नोट: एग्जामिनेशन सेंटर हिमाचल प्रदेश के जिलों में होंगे।

एग्जामिनेशन डेट

ग्रेड- III ऑफिसर के लिए: 22 नवंबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

ग्रेड- IV क्लर्क के लिए: 22 नवंबर (सोमवार) को दोपहर 1 बजे से अपराह्न 3 बजे तक

ग्रेड- IV कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए: 22 नवंबर (सोमवार) को अपराह्न 3 बजे से शाम 4 बजे तक

एडमिट कार्ड संभावित एग्जाम डेट से 10 दिन पहले से वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

ऐप्लिकेशन/एग्जामिनेशन फीस

– सामान्य कैटिगरी के लिए 600 रुपये, ओबीसी/एससी/एसटी/पीएचएच के लिए 400 रुपये

– पेमेंट कंप्यूटर जेनरेटेड ई-चालान से निर्धारित बैंकों में “सेक्रेटरी, एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला” के फेवर में अथवा डेबिट/क्रेडिट कार्ड से होगा।

ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट www.kccb.in या www.hpbose.org पर जाकर नोटिफिकेशन देखें। आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन के स्टेप्स फॉलो करें।

लास्ट डेट: 28 अक्टूबर

एग्जामिनेशन डेट: 22 नवंबर

वेबसाइट: www.kccb.in, www.hpbose.org

ईमेल: hpbose2011@gmail.com

फोन: 01892-242108, 242120, 242125, 242173, 242192

 

 

Back to top button