विधानसभा सीट पर खिलेगा कमल, बीजेपी के खाते में इंदौर-5 सीट, वापसी को बेताब कांग्रेस

मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों को नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं. राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रैली कर प्रचार अभियान का आगाज कर चुके हैं. राज्य में दोनों ही दल जीत के लिए दांव खेल रहे हैं और कांग्रेस चाहती है कि 15 साल का सूखा खत्म कर सत्ता में वापसी करे.

इंदौर जिले की इंदौर-5 विधानसभा सीट पर साल 2003 से बीजेपी जीतती आ रही है. इस सीट से शिवराज सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके महेंद्र हार्डिया लगातार तीन बार से विधायक हैं. इंदौर-5 सीट पर कुल 3.10 लाख मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं.

2013 चुनाव के नतीजे

बीजेपी से महेंद्र हार्डिया- 106111 वोट

कांग्रेस से पंकज संघवी- 91693 वोट

2008 चुनाव के नतीजे

बीजेपी से महेंद्र हार्डिया- 62376 वोट

कांग्रेस से शोभा ओजा- 57112 वोट

मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Back to top button