एक बार फिर जुवेंतस ने जीता सेरी-ए लीग खिताब

एएस रोमा के खिलाफ गोलरहित मुकाबले के साथ ही जुवेंतस लगातार सातवीं बार सेरी-ए लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है. स्टाडियो ओलम्पिको स्टेडियम में खेले गए मैच में रोमा क्लब के साथ गोलरहित ड्रॉ के साथ जुवेंतस ने लीग सूची में पहले स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा हुआ है.

जुवेंतस की प्रतिद्वंद्वी नेपोली हालांकि खिताब की दावेदार मानी जा रही थी, उन्होंने सैंपडोरिया के खिलाफ 2-0 से क्लब रिकार्ड बनाते हुए जीत दर्ज की लेकिन वह एक मैच शेष रहते हुए जुवेंटस से चार अंक पीछे रह गई और खिताब से चूक गई. साथ ही तीसरे स्थान पर काबिज रोमा ने यूईएफए चैम्पियंस लीग के अगले सीजन में प्रवेश हासिल कर लिया है. चैम्पियंस लीग में प्रवेश करने वाले चौथे और अंतिम क्लब का फैसला सेरी-ए लीग के अगले दौर में होने वाले मैच से होगा.

प्ले ऑफ के लिए आज कोलकाता और राजस्थान आमने-सामने

बता दें कि जुवेंटस के अब 37 मैचों में 92 अंक हैं जबकि नेपोली के 88 अंक हैं. रोमा 74 अंक, लाजियो 72 और इंटर मिलान 69 अंकों पर है. लाजियो की टीम क्रोटोन के साथ 2-2 के ड्रा के कारण अगले सत्र की चैंपियंस लीग ग्रुप चरण में चौथे और आखिरी स्थान को पाने से फिर से यहाँ चूक गई.

 
Back to top button