अभी-अभी: जापान में आया भयानक भूकंप, चारो तरफ मचा हडकंप

जापान के दूसरे सबसे बड़े महानगर ओसाका में सोमवार सुबह आए भूकंप से तीन लोगों की मौत हो गई। 6.1 तीव्रता के इस भूकंप से करीब 300 लोग जख्मी भी हुए हैं। ओसाका को अगले साल जी-20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी करनी है।अभी-अभी: जापान में आया भयानक भूकंप, चारो तरफ मचा हडकंप

प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने कहा, ‘संबंधित अधिकारी भूकंप से हुए नुकसान का पता लगा रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।’ भूकंप का झटका सुबह आठ बजे के करीब महसूस किया गया जब ज्यादातर लोग ऑफिस के लिए निकल रहे थे।

भूकंप के कारण कई दीवारें गिर गईं और पानी की पाइप लाइनें फट गईं। कई फैक्ट्रियों में उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया। बिजली गुल होने से लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। करीब 80 उड़ानें रद कर दी गईं। ट्रेन और बुलेट ट्रेन का परिचालन भी बाधित है।

जापान भूकंप के संवेदनशील क्षेत्रों में है। देश में मार्च, 2011 में 9.0 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी में 18 हजार लोगों की जान गई थी। फुकुशिमा स्थित परमाणु बिजली संयंत्र भी इसकी चपेट में आया था।

Back to top button