अभी-अभी: नासा ने खोज निकाले 8 ग्रहों वाला नया सोलर सिस्टम

जानकारी के अनुसार नासा के वैज्ञानिक गूगल के साथ मिलकर एलियन वर्ल्ड की खोज में लगे हुए हैं।  एजेंसी के मुताबिक नासा ने केप्लर स्पेस टेलिस्कोप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए एक सोलर सिस्टम की खोज की है। जिसमें बताया जा रहा है कि सोलर सिस्टम की तरह के आठ ग्रह मौजूद हैं। लेकिन स्पेस एजेंसी से अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

हालांकि इस बारे में नासा की तरफ से यह बताया गया कि सोलर सिस्टम में एक तारे के चारों ओर घूमने वाले ज्यादा ग्रह हैं। लेकिन पृथ्वी के अवाला कोई और गृह लोगों के रहने लायक नहीं है। बताया गया है कि 8 ग्रहों वाले इस नए सोलर सिस्टम में केप्लर-90 नाम के तारे के चारो तरफ और ग्रह चक्कर लगा रहे हैं। सोलर सिस्टम दूरी 2,545 प्रकाश वर्ष की बताई गई है।

Back to top button