अभी-अभी: घोषित हुआ बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल 2017 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बिहार पुलिस कॉन्सटेबल (CSBC, Bihar Police Constable Result 2017) के पदों के लिए आयोजित कराई गई परीक्षा का परिणाम थोड़ी देर में ही घोषित कर दिया जाएगा। विभाग ने कुल 9900 पदों के लिए परीक्षा का आयोयन कराया था।  बिहार कॉन्सटेबल एग्जामिनेशन के लिए करीब 11 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था। वहीं 15 अक्टूबर को राज्य में 22 सेंटर पर एग्जाम कराया गया था। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को बाद के राउंड के लिए बुलाया जाएगा। अगले चरण के लिए करीब 50,000 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
अभी-अभी: घोषित हुआ बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल 2017 का रिजल्ट, ऐसे करें चेकरिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद अभियर्थी बिहार पुलिस कॉन्सटेबल के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। 
 
ऐसे रिजल्ट चेक करें-

सबसे पहले csbc.bih.nic.in पर लॉग इन करें।

रोल नंबर, पासवर्ड आदि सभी जरूरी जानकारियां भरें।

सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।

इन बातों का रखें ख्याल-

परिणाम घोषित होने की स्थित में विभाग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा होगी। इस वजह से हो सकता है विभाग की वेबसाइट क्रैश हो जाए। अगर ऐसा होता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थित में आपको कुछ समय का इंतजार करना चाहिए।

 
Back to top button