अभी-अभी: भोगी उत्सव के बाद चेन्नई में हवाई सेवा हुई ठप

चेन्नई में एक फेस्टिवल के चलते आज सुबह किसी फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी। फेस्टिवल का फ्लाइट्स पर सीधा असर पड़ा। जैसा कि सब जानते हैं दक्षिण भारतीयों के लिए पोंगल एक बड़ा त्योहार है और इस त्योहार की शुरुआत होती है भोगी उत्सव से, बस इसी उत्सव के चलते हालात ऐसे हो गए कि आज सुबह कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकीं। यहां तक की दर्जन भर फ्लाइटों को अपना रूट तक बदलना पड़ा। 

भोगी उत्साह से ही आने वाले पोंगल की शुरुआत होती है। इस उत्सव को लोग अपने घर के पुराने सामान की होली जलाते हैं। इस उत्सव से बढ़े एयर पॉल्यूशन के चलते फ्लाइट्स तक रद्द करनी पड़ी। धुएं का ऐसा कहर देखने को मिला की इससे शहर में विजिबिलिटी ही खराब हो गई।

जिन फ्लाइटों के रूट  बदले गए उन्हें बैंगलोर, हैदराबाद, कोयम्बटूर होकर निकलना पड़ा। चेन्नई एयरपोर्ट पर आखिरी लैंडिंग 2.50 am और उड़ान 3.00 am पर हुई।  इसके बाद 9 am घने धुएं के चलते हवाई यात्री प्रभावित अभी-अभी: भोगी उत्सव के बाद चेन्नई में हवाई सेवा हुई ठपही रही।  
 
Back to top button