नीतीश से मिलकर जेपी नड्डा ने की कई योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा

पटनाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक कर उनके मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में ग्राम स्वराज अभियान (ईजीसीए) की सफलता के लिए गंभीर प्रयास किए जाने का निर्णय लिया गया। नीतीश से मिलकर जेपी नड्डा ने की कई योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा

इस मौके पर नड्डा ने कहा कि ईजीसीए का विस्तार देश के 117 जिलों के 44970 गांवों में किया गया है। इनमें से 13 जिले बिहार में हैं, जहां के 8564 गांवों को मिशन इंद्रधनुष समेत कई स्कीमों को लागू करने के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमता वर्द्धन बिल्कुल निचले स्तर से किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया उनकी सूची तैयार करने के लिए आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद से सर्वे कराया गया है।

Back to top button