J&K: छह लाख वोट बनाएंगे 2990 उम्मीदवारों का भाग्य, मतगणना कल

मीडिया कर्मियों को मतगणना केंद्रों में जाने के लिए चुनाव आयोग के विशेष कार्ड दिए गए हैं। राज्य में आठ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चार चरणों में 79 नगर निकाय के 1145 वार्डो के लिए करीब छह लाख मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। राज्य में 35.1 फीसद मतदान के बाद इलेक्ट्रानिक वो¨टग मशीनें जिला मुख्यालयों में बने कंट्रोल रूम में रखकर उन्हें सील कर दिया गया था। कंट्रोल रूम शनिवार सुबह संबंधित डिप्टी कमिश्नरों की मौजूदगी में खोलकर ईवीए गिनती के लिए काउंटिंग सेंटरों तक पहुंचाई जाएंगी।J&K: छह लाख वोट बनाएंगे 2990 उम्मीदवारों का भाग्य, मतगणना कल

मतगणना की निष्पक्षता के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मुख्य निवार्चन कार्यालय ने मतगणना संबंधी शिकायतों कर कार्रवाई करने के लिए 22 जिलों में 23 कंट्रोम रूम स्थापित किए हैं। मुख्य निवार्चन अधिकारी शालीन काबरा, पर्यवेक्षक व माइक्रो आब्जरवर्स काउंटिंग सेंटरों में मतगणना पर कड़ी नजर रखेंगे। श्रीनगर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा की समीक्षा करने के साथ वोटों की गिनती के लिए की गई तैयारियों पर भी चर्चा की।  

Back to top button