J&K: में युवाओं ने सुरक्षाबलों पर फिर किया पथराव, जताया विरोध

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में लोकसभा उपचुनाव से दो दिन पहले सोमवार को युवाओं के एक समूह ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया। अधिकारियों ने कहा कि पथराव के दौरान सुरक्षाबलों ने संयम दिखाया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। प्रदर्शन के बीच मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों से इस्लाम की प्रशंसा में नारे लगाए गए।

अभी अभी: सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी को दिया तगड़ा झटका, पूरी हुई पाकिस्तान की मुराद

जम्मू एवं कश्मीर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ 6 करार, आतंकवाद के मुद्दे पर भी समझौता…

सुरक्षाकर्मियों पर पथराव कर युवाओं ने जताया विरोध

श्रीनगर-बडगाम निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में आठ नागरिकों के मारे जाने की घटना के बाद सोमवार को यह विरोध प्रदर्शन सामने आया है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां तथा कुलगाम जिले में सोमवार से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार तसद्दुक मुफ्ती ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करने की मांग की है।

वहीं, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) तथा कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह चुनाव के दौरान सही माहौल प्रदान करने में विफल रही।

Back to top button