Jio Phone 2 को नहीं खरीद पाने वाले यूजर्स इस तरह मिनटों में कर सकेंगे फोन को बुक

Jio Phone 2 को अब तक नहीं खरीद पाने वाले यूजर्स इस फोन को 20 सितंबर को खरीद सकते हैं। Jio Phone 2 की अगली सेल 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से है। इससे पहले आई फ्लैश सेल में फोन कुछ ही मिनटों के भीतर आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। फोन को खरीदने के लिए आपको www.jio.com पर जाना होगा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस सेल में फोन को खरीदने के लिए आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके अलावा फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में भी जानते हैं।

Jio Phone 2 को इस तरह करें बुक

  • Jio Phone 2 को बुक करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए।
  • फोन को ऑनलाइन बुक करने से पहले आपने पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिटेल्स, पिन कोड आदि को सेव करके रख लें।
  • अगर आप जियो की वेबसाइट से फोन बुक करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर ‘Get now’ बटन (Jio Phone 2 के बैनर के ऊपर) पर टैप या क्लिक करें।
  • अपना फोन नंबर डालें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
  • अपने फोन पर आए ‘OTP’ को दर्ज करें और अगले स्टेप के लिए प्रोसिड करें।
  • पहले से ही सेव किए हुए कार्ड एवं अन्य डिटेल्स को डालकर पेमेंट प्रोसेस कर दें।
  • इस तरह से आपके दिए हुए पते पर आपका Jio Phone 2 डिलीवर हो जाएगा।

My Jio ऐप से Jio Phone 2 इस तरह करें बुक

  • अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से My Jio ऐप को डाउनलोड करें। अगर, पहले से ही ये ऐप आपको स्मार्टफोन में इस्टॉल है तो आपको ऐप दोबारा इंस्टॉल नहीं करना होगा।
  • My Jio ऐप में Jio Phone 2 के बैनर पर टैप करें। ऐसा करते ही आपको ये जियो के ऑफिशियल वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करेगा।
  • अपना फोन नंबर डालें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
  • अपने फोन पर आए ‘OTP’ को दर्ज करें और अगले स्टेप के लिए प्रोसिड करें।
  • पहले से ही सेव किए हुए कार्ड एवं अन्य डिटेल्स को डालकर पेमेंट प्रोसेस कर दें।
  • इस तरह से आपके दिए हुए पते पर आपका Jio Phone 2 डिलीवर हो जाएगा।

JioPhone 2: फीचर्स

JioPhone 2 एक 4G फीचर फोन है। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240 X 320 पिक्सल है। फोन QWERTY कीपैड के साथ आता है। इसमें सुरक्षा के लिए पैनिक बटन दिया गया है।

JioPhone 2 में 512MB की रैम है। इसमें 4GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.1GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

JioPhone 2 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। वहीं, इसके फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन 14 घंटे की टॉक टाइम देता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, एनएफसी, VoLTE और VoWiFi जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें लाउड मोनो स्पीकर दिया गया है। यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है।

कीमत

Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये है।

Back to top button