JIO के ग्राहकों ने पिछले 3 महीने में खर्च कर दिए 864 करोड़ जीबी डाटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिमाही नतीजे आ गए हैं। तिमाही में 10 हजार करोड़ का मुनाफा कमाने वाली देश की पहली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड बन गई है। तिमाही का कंसोलिटेडिट रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 55.9% बढ़कर 1,71,336 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। वहीं तिमाही का कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले 8.8% बढ़कर 10,251 करोड़ रुपये रहा।JIO के ग्राहकों ने पिछले 3 महीने में खर्च कर दिए 864 करोड़ जीबी डाटा

रिलायंस जियो ने 31 दिसंबर 2018 तक 28 करोड़ 10 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वहीं  वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में की बात करें तो इस दौरान जियो के ग्राहकों की संख्या में 2 करोड़ 79 लाख की वृद्धि हुई है। इसके अलावा तीसरी तिमाही में जियो का प्रति ग्राहक राजस्व या ARPU 130 रुपये प्रति ग्राहक रहा।

बता दें कि अभी हाल ही में आए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकडों के अनुसार दिसंबर 2018 में रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड 18.7 मेगाबाईट प्रति सेंकड(एमबीपीएस) रही जो अन्य दूरसंचार कंपनियों के मुकाबले काफी अधिक है। इस तरह 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में अन्य कंपनियों के मुकाबले जियो लगातार 12वें महीने भी अव्वल रही।

Back to top button