शी जिनपिंग को किम जोंग ने 5 साल में पहली बार किया बर्थडे विश

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने पांच वर्षो में पहली बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं. समाचार एजेंसी एफे ने शनिवार (16 जून) को बताया कि किम ने शी को उनके 65वें जन्मदिन पर एक पत्र और फूल भेजे हैं. दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते खराब होने की शुरुआत तब हुई, जब किम ने 2013 में अपने फूफा जांग सांग-थायक को मरवा डाला था, जिनके चीन के साथ करीबी संबंध थे. किम ने उसी साल देश में तीसरा परमाणु परीक्षण किया था.

मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद विश्व के सभी लोग सुरक्षित: डोनाल्ड ट्रम्प

चीन फिर उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से अमेरिका के नेतृत्व वाले उस अंतर्राष्ट्रीय पहल का हिस्सा बन गया, जिससे आगे चलकर पड़ोसी देश के साथ रिश्ते और बिगड़ गए. किम और शी के बीच मार्च और अप्रैल 2018 में बैठक होने के बाद दोनों देशों के संबंध फिर से सुधरने की शुरुआत हुई.

Back to top button