झारखंड हाई कोर्ट ने बीमार लालू की अंतरिम बेल 14 अगस्त तक बढ़ाई

रांची : झारखंड हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ लालू प्रसाद यादव की अंतरिम बेल 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। चारा घोटाले के देवघर कोषागार समेत सभी 3 मामलों में स्वास्थ्य कारणों से दी गई अंतरिम जमानत की अवधि को और 6 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।झारखंड हाई कोर्ट ने बीमार लालू की अंतरिम बेल 14 अगस्त तक बढ़ाई

इस मामले में अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। शुक्रवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि अभी लालू को सर्जरी के लिए समय की जरूरत है।

पहले उन्हें 22 जून को हुई सुनवाई में 3 जुलाई तक के लिए अंतरिम जमानत मिली हुई थी। हालांकि, सीबीआई के वकील राजीव सिन्हा ने लालू के वकीलों की दलील का यह कहकर विरोध किया कि उनकी सभी बीमारियों का इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में संभव है।

Back to top button