JDU ने राहुल गांधी से किया सवाल, आखिर बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है आपको

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ लगातार जारी हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। जदयू प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि वह तत्काल अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से हमले रोकने को कहें। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के व्यक्ति को देश के किसी भी क्षेत्र में रहने का हक है।JDU ने राहुल गांधी से किया सवाल

शस्त्र की चाह रखने वाले आवेदकों की बांछें खिलीं
किसी भी घटना के लिए दोषी को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन उसके नाम पर राजनीति चमकाने के लिए पूरे देश, समूह, जाति या राज्य को दोष देना कहां तक उचित है। उन्होंने कहा, आपने गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकुर को बिहार कांग्रेस का सहप्रभारी नियुक्त किया और फिर उनकी (सेना) ‘‘गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना’ को बिहारी समेत उत्तर भारतीय लोगों को गुजरात से दरबदर करने में जुटा दिया।

कुमार ने कहा कि गुजरात में आज जो विकास दिख रहा है, उसे बिहारी ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों ने खून-पसीने से सींच कर किया है। गुजरात ही क्यों देश का कोई भी क्षेत्र एक दूसरे पर आश्रित है।

Back to top button