राजस्थान में जमकर बरसे बादल, आज भी प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 5 जिलों में भारी वर्षा तथा 6 जिलों में सामान्य वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसमें धौलपुर, टोंक, करौली, जयपुर और अलवर के लिए ऑरेंज अजर्ट तथा बीकानेर, चुरू-झुंझुनू, सीकर, माधोपुर और भरतपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

आषाढ़ के महीने में प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को जयपुर सहित कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली। जयपुर एयरपोर्ट पर देर शाम 19.7 एमएम बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। इनमें धौलपुर, टोंक, करौली, जयपुर और अलवर के लिए ऑरेंज अलर्ट तथा बीकानेर, चुरू-झुंझुनू, सीकर, माधोपुर और भरतपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ और टोंक में हैवी रेनफॉल रिकॉर्ड किया गया है। बांधों की स्थिति में भी लगातार सुधार आ रहा है। प्रदेश के बांधों में करीब 10 एमक्यूएम से ज्यादा पानी की आवक हुई है। प्रदेश के 3 छोटे और 14 मध्यम श्रेणी के बांध पूरी तरह भर चुके हैं।

Back to top button