जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुआ मुठभेड़

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में जैश के कमांडर अदनान को मार गिराया है। पुलवामा के त्राल में स्थित मीर मोहल्ला में चल रही इस मुठभेड़ में स्थानीय लोग आतंकियों को बचाने के लिए सेना पर पत्थरबाजी कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारा गया आतंकी पाकिस्तानी नागरिक है। पुलिस ने उसका मृत शरीर बरामद कर लिया है साथ उसके पास से उन्हें हथियार मिला है।

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को त्राल के मीर मोहल्ला में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाकों को घेरकर तलाश शुरू कर दी है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हो रही है।

इससे पहले शनिवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार सेक्टर में घुसपैठ के दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इलाके में संदिग्ध हरकत देखने के बाद सेना ने कासो चलाया था। मुठभेड़ से पहले सीमा पार से पाक रेंजरों ने आतंकी घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर का उल्लंघन भी किया।

जानकारी के अनुसार टंगधार सेक्टर में एलओसी से सटे इलाके में स्थित सेना की ईगल पोस्ट के करीब शनिवार को सेना की 20 जाट के जवानों ने संदिग्ध हरकत देखी। उन्होंने पाया कि आतंकियों का दल घुसपैठ कर ईगल पोस्ट के करीब पहुंचा हुआ है।

सेना के जवानों ने आतंकियों को ललकारा। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार के कोई नुकसान की खबर नहीं है और मुठभेड़ जारी है।

सैन्य सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ से पूर्व करीब पौने दो बजे एलओसी के उस पार स्थित जियारत पोस्ट से पाकिस्तानी सेना की 643 मुजाहिदीन बटालियन द्वारा भारतीय सेना की ब्लाक पोस्ट को निशाना बनाया गया। छोटे हथियारों से करीब 20 मिनट तक फायरिंग की गई, लेकिन इस तरफ  से कोई भी जवाबी कार्रवाई नहीं की गई।

माना जा रहा है कि 21 जाट के इलाके में स्थित ब्लाक पोस्ट के करीब फायरिंग कर पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को कवर फायर दिया। जोकि इस पार दाखिल होने में कामयाब रहे, लेकिन ईगल पोस्ट के करीब उनका टकराव सेना की 20 जाट के मुस्तैद जवानो के साथ हुआ। इस बीच सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है और बड़े पैमाने पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Back to top button