ऐसे हुआ था भगवान शनिदेव का जन्म, नही जानता होगा कोई..

आज शनिवार का दिन है और इस दिन शनिदेव जी की आराधना की जाती है और आज हम आपको बताने जा रहें है कि शनिदेव का जन्म कैसे हुआ। हिन्दू धर्म की मान्यता से शनि देव का जन्म सूर्य भगवान की दूसरी पत्नी छाया से हुआ था। ऐसा माना जाता है के जिस समय शनि देव गर्भ में थे माता छाया शिवजी की पूजा में इतनी ज्यादा लीन थीं जिससे कम खान पान के कारण ऐसा माना जाता है कि शनि देव का वर्ण श्याम यानि काला हो गया।

शनि देव का रंग और रूप देख सूर्यदेव क्रोधित हो उठे और उन्हें अपना पुत्र मानने से इंकार किया तभी से शनि देव का अपने पिता से अलगाव हो गया। इसके बाद सूर्य की तरह शक्तियां और स्थान पाने के लिए शनि देव ने शिवजी की आराधना की और शिव कृपा से नवग्रहों में महत्व पूर्ण स्थान पाया।

Back to top button