IPL के 15 सीजनों में नहीं हुआ और 16वें सीजन के पहले फेज तक नहीं हो सका, वह 1000वें मैच वाले दिन हो गया

रविवार 30 अप्रैल 2023 का दिन खात रहा, क्योंकि इस दिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास का 1000वां मैच खेला गया। इसी दिन इस टूर्नामेंट के इतिहास का एक नया अध्याय लिखा गया, क्योंकि जो अब तक आईपीएल के 15 सीजनों में नहीं हुआ और 16वें सीजन के पहले फेज तक नहीं हो सका, वह 1000वें मैच वाले दिन हो गया। आईपीएल में एक दिन में 800 से ज्यादा रन बने। ऐसा पहली बार हुआ है। 

दरअसल, रविवार को सुपर संडे था और इस वजह से डबल हैडर का आयोजन हुआ। हैरान करने वाली बात यह रही कि दोनों मैचों में 400-400 से ज्यादा रन बने। हर टीम ने कम से कम 200 रन बनाए। इसकी शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की। चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ 200 रन बनाए। वहीं, पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को पारी की आखिरी गेंद पर हासिल किया और 201 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

इसके बद बारी टूर्नामेंट के 1000वें मैच की थी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस विशाल स्कोर को मुंबई इंडियंस ने धराशायी कर दिया। मुंबई की टीम ने 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच जीता। इस तरह कुल चार टीमों ने 200 या इससे ज्यादा रनों का स्कोर बनाया। ऐसा पहली बार था जब एक ही दिन में चार टीमों ने उपलब्धि को अपने नाम किया हो। 

आईपीएल में एक दिन में 827 रन बने। ये भी अपने आप में एक इतिहास है। खास बात यह थी कि आईपीएल के पहले मैच में भी शतक लगा और 1000वें मैच में भी शतक देखने को मिला है। टूर्नामेंट के इतिहास के पहले मैच में ब्रैंडन मैकलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक जड़ा था। वहीं, 1000वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली। हालांकि, इस मैच में टीम को हार मिली।  

Back to top button