इसरो ने लॉन्च किया संचार उपग्रह जीसैट-29, इस साल का पांचवां मिशन

अंतरिक्ष में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के हिस्से में बुधवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई. इसरो ने बुधवार को संचार उपग्रह जीसैट-29 को लॉन्च किया. इस उपग्रह को बुधवार शाम 5 बजकर 8 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. इस संचार उपग्रह जीसैट-29 को लॉन्च करने के लिए जीएसएलवी-एमके 3 रॉकेट का प्रयोग किया जा रहा है. इस साल यह इसरो का पांचवां लॉन्च होगा. यह लॉन्च जम्मू और कश्मीर के साथ उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है.

जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में बेहतर होंगी संचार सुविधाएं
यह एक हाईथ्रोपुट संचार उपग्रह है. इसे जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इससे इन राज्यों में संचार सुविधाएं बेहतर होंगी और इससे इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाएगी. 

Back to top button