इजरायल के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, भारत के इस Beach पर दिखेगी इजरायली झलक

गुजरात सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने समुद्र तटों (बीच) को इजरायल की तर्ज पर विकसित करेगी.  मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व में गुजरात से एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल छह दिन की इजरायल यात्रा पर आया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि गुजरात के सभी ‘ बीच’ भी गोवा और इजरायल की तरह विकसित किए जा सकते हैं, उनमें ऐसी क्षमता हैं. 

शिष्टमंडल में मौजूद मुख्यमंत्री के करीबी का कहना है कि इजरायल में जिस तरह से ‘ बीच’ को विकसित किया गया है , इससे वे लोग बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा , उनके पास (इजरायल) पर्यटकों और यात्रियों के लिए काफी कुछ है और हम अपने सुमद्री तटों को भी इसी तर्ज पर विकसित कर सकते हैं. हम अहमदपुर मांडवी , मांडवी (कच्छ), शिवराजपुर (द्वारका) और सोमनाथ के ‘ बीच’ को विकसित करने की योजना बना रहे हैं. 

भारत की इन जगहों पर जाये जरा संभल कर…

इजरायल से पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में सवाल करने पर रूपाणी ने कहा कि इस संबंध में सबसे बड़ा बदलाव तेल अवीव से मुंबई की सीधी उड़ान का शुरू होना होगा. 

Back to top button