आज भी मौजूद है धरती से पाताल जाने का रास्ता, आप भी जा सकते है ये अनोखी जगह

धरती के नीचे की दुनिया कैसी होगी, ये सवाल तो एक बार आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आया ही होगा। पाताल में जाने का रास्ता हम आपको बताएंगे।

जार्जिया के अबकाजिया में क्रुबेरा गुफा को धरती की सबसे गहरी गुफा के नाम से जाना जाता है। इसकी गहराई धरती से 7208 फीट नीचे है। आज तक कोई भी इतनी गहरी नहीं है, इसलिए इस गुफा को पाताल में जाने का रास्ता कहते हैं। 

खुशखबरी: मार्केट में आया ऐसा मशरुम जिसको खाते ही मात्र 2 मिनट में आपकी बाहों में होगी लड़की, ट्राई तो कीजिए

 

अगर आप भी इस गुफा में एडवेंचर करने के लिए जाना चाहते है, तो आपके पास इस गुफा का मैप जरूर होना चाहिए। इस गुफा में प्रवेश के लिए एक छोटा सा द्वार है। गुफा 200 मीटर की गहराई पर दो भागों में बंट जाती है। 

यह गुफा ब्लैक सागर के तट पर अरेबिक मासिफ की पहाड़ी पर है, जहां से इसके अंदर जाने का रास्ता है। रोमांच के शौकीन लोग इस गुफा में घुसन के लिए स्पेशल परमीशन लेते हैं जिसके बाद ही वे घुस सकते हैं। यहां सभी को घुसने की इजाजत भी नहीं मिलती। 

बताया जाता है कि वर्ष 1960 में इस गुफा की खोज की गई थी। कहते हैं कि क्रूबेरा का मतलब हैं कौआ होता है इसलिए इसे कौओं की गुफा कहते हैं, यहां आज भी हजारों कौओं के घोंसले बने हुए हैं।

 

Back to top button