IPL-9 :RCB को विराट ने प्‍लेऑफ में पहुंचाया

match_winner_2016523_0050_22_05_2016रायपुर। विराट कोहली (45 गेंद, 6 चौके, 54 रन) ने कप्‍तानी पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को आईपीएल-9 के प्‍लेऑफ में पहुंचा दिया है।

आरसीबी के प्‍लेऑफ में पहुंचते ही चार टीमें तय हो गईं हैं। गुजरात लायंस, सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर पहले ही क्‍वालिफाई कर चुकी हैं। आरसीबी की टीम अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर है। गुजरात शीर्ष पर है जबकि सनराइजर्स और केकेआर क्रमश: तीसरे व चौथे स्‍थान पर रही।

आरसीबी ने आईपीएल-9 में रविवार को अहम मैच में दिल्‍ली को आसानी से 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया।

आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर दिल्‍ली को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्‍ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

लक्ष्‍य का पीछा करन उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। क्रिस गेल (1) और एबी डी’विलियर्स (6) जल्‍दी-जल्‍दी आउट हुए। फिर कोहली ने लोकेश राहुल (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करके आरसीबी को जीत के करीब पहुंचाया। ब्रैथवेट ने राहुल को कट एंड बोल्‍ड किया। शेन वॉटसन (14) भी कुछ खास नहीं कर सके और नेगी की गेंद पर बिलिंग्‍स को कैच थमाकर चलते बने।

मगर विराट एक छोर पर डटे रहे। उन्‍होंने ब्रैथवेट द्वारा किए पारी के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर टूर्नामेंट में 10वां अर्धशतक ठोका। अन्‍य चार मुकाबलों में कोहली ने शतक जड़े। कोहली ने स्‍टुअर्ट बिन्‍नी (नाबाद 16 रन) के साथ टीम को प्‍लेऑफ में प्रवेश कराया।

प्लेऑफ मुकाबले

  • क्वालीफायर-1 : गुजरात लायंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर : 24 मई- बेंगलुरु
  • एलिमिनेटर : कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम हैदराबाद, 25 मई, दिल्ली
  • क्वालीफायर -2 : क्वालीफायर -1 की पराजित टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम
  • इससे पहले क्विंटन डी कॉक (60) के अर्धशतक की बदौलत दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। क्रिस मॉरिस 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की शुरुआत खराब रही। रिषभ पंत (1), करुण नायर (11), संजू सैमसन (17), सैम बिलिंग्‍स (4) और पवन नेगी (6) जल्‍दी-जल्‍दी पैवेलियन लौटे।

हालांकि कॉक‍ ने एक छोर संभाले रखा और 52 गेंदों में पांच चौकों व एक छक्‍के की मदद से 60 रन की पारी खेली। कॉक को चाहल ने जॉर्डन के हाथों कैच कराया।

आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चाहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। क्रिस गेल ने दो जबकि अरविंद और वॉटसन ने एक-एक विकेट लिया।

Back to top button