IPL-9: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 15 रन से हराया

david-warner_650x400_51461001984_5725145623733एजेंसी/हैदराबाद : एक बार फिर हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 92 रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम को  जीत का तोहफा दिया। जी हाँ आईपीएल-9 के 27th मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 रन से हरा दिया है  हम आपको बता दे कि हैदराबाद की टीम ने जीत के लिए बेंगलुरु को 195 रन का टारगेट दिया था।

वही बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन ही बना पाई। बेंगलुरु के लिए लोकेश राहुल (51 रन) और एबी डिविलियर्स (47 रन) हाईएस्ट स्कोरर रहे। इसी के साथ विराट की टीम की एक और हार हो गयी।

हम आपको जानकारी दे दे कि बेंगलुरु को पहला झटका छठे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने दिया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली को आशीष रेड्डी के हाथों कैच करा दिया। कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद बैटिंग करने आए एबी डिविलियर्स और क्रीज पर खड़े लोकेश राहुल ने काफी संभलकर बैटिंग की। दोनों के बीच 41 रन की पार्टनरशिप हुई। तथा बेंगलुरु को दूसरा झटका लोकेश राहुल के रूप में 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर लगा। वे 28 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद क्रीज पर आए शेन वाटसन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, और केवल दो रन बनाकर रन आउट हो गए। नए बैट्समैन के रूप में आए सचिन बेबी ने एबी डिविलियर्स के साथ तेजी से रन बटोरकर हैदराबाद के बॉलर्स को परेशानी में डाल दिया। इस जोड़ी को जल्द ही बरिंदर सरन ने तोड़कर बेंगलुरु को चौथा झटका दे दिया। उन्होंने डिविलियर्स को केन विलियम्सन के हाथों कैच करा दिया। डिविलियर्स 32 बॉल पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए।

बेंगलुरु का पांचवां विकेट सचिन बेबी का रहा। वे 16 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए। सचिन का विकेट आशीष नेहरा ने लिया। इसके बाद परवेज रसूल (9 बॉल, 10 रन) का विकेट गिरा, वे भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर आउट हुए। इस मैच के मैंन ऑफ़ द मैच हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर रहे जिन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेली। 

Back to top button