IPL 2019: KKR ने जीता टॉस चुनी गेंदबाजी,अब तक बनाये इतने रन

स्पोर्ट्स डेस्क|
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ IPL 12 का आगाज हो चुका है और आज इसका दूसरा दिन है इसी के साथ पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन कोलकाता में होने जा रहा है. ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है
टीमें इस प्रकार हैं-

KKR :दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, लॉकी फग्र्यूसन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और पीयूष चावला.

 

.@DineshKarthik wins the toss and opts to bowl first against the @SunRisers in Match 2 of #VIVOIPL#KKRvSRH pic.twitter.com/krYPFw5rOR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2019

SRH : भुवनेश्वर कुमार, (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिल अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा.

बता दें कि बॉल टेंपरिंग विवाद की वजह से प्रतिबंध झेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सीजन में वापसी कर रहे हैं. वॉर्नर आईपीएल में अपनी टीम  सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से एक साल बाद जुड़े हैं. प्रतिबंध के कारण आईपीएल 2018 में नहीं खेल पाए थे. हैदराबाद की टीम को वार्नर और विलियम्सन के अलावा मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 
हालांकि टीम को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी, जो अब दिल्ली कैपिटल्स टीम में चले गए हैं.इस बार KKR की तरफ से गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी सुनील नरेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला एक बार फिर केसी करियप्पा के साथ मिलकर टीम को मजबूती देना चाहेंगे. टीम को शिवम मावी और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की कमी महसूस होगी, जो चोटिल हो गए हैं.

 
 
 
बने इतने रन
खबर लिखे जाने तक संदीप शर्मा के ओवर में 14 रन बने. नीतीश राणा ने एक चौका और एक छक्‍का जड़ा तो उथप्‍पा ने भी ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़कर अपने हाथ खोले. स्‍कोर 4 ओवर में 30/1 रन है.

Back to top button