IPL 2019: कप्तान श्रेयस अय्यर हार के बाद हुए निराश, बताई सबसे बड़ी चिंता

 दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर हार के बाद निराश नजर आए। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मिली हार के लिए डेथ ओवर्स में की गई गेंदबाजी को जिम्मेदार बताया। अय्यर ने कहा कि डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करना उनकी टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। दिल्ली ने गुरुवार को खेले गए आइपीएल (IPL) मैच में मुंबई के सामने 40 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

आखिरी के ओवर्स में जमकर लुटाए रन

दिल्ली के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी की। वे आखिरी 18 गेंद पर 51 रन लुटा दिए। खराब गेंदबाजी पर अय्यर ने कहा, ‘डेथ ओवर्स में गेंदबाजी हमारे लिए एक चिंता का विषय है, वहीं दूसरे हॉफ में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी, जिस वजह से नए बल्लेबाजों के खेलना आसान नहीं था। पहले पारी में आखिरी के तीन ओवर ने खेल का पासा पलट दिया। हमने 20 रन अधिक खर्च किए।’

घर में मिली तीसरी हार

अपने ही घर में यह दिल्ली की तीसरी हार है। वे अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में खेले पिछले चार मैच में से तीन गंवा चुके हैं। अपने ही मैदान पर मिली हार के बाद कप्तान अय्यर ने कहा, ‘हमारे लिए घरेलू मैदान पर मैच जीतना महत्वपूर्ण है। वो भी तब, जब कि पिच ऐसी हो। हमने पहले टॉस गंवाया और फिर तीनों डिपार्टमेंट में पिछड़ गए।’

हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसके

दिल्ली इस मैच से पहले अंक तालिका में दूसरे पर नंबर थी, लेकिन मुंबई ने उन्हें हराकर इस स्थान पर कब्जा कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम को जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन ये टीम अपने घरेलू मैदान पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 40 रन से इस मैच को गंवा दिया।  

Back to top button