iPhones यूज करने वाले हो जाओ सावधान, विकिलीक्स ने किया ये बड़ा खुलासा

दुनिया भर की सरकारों को हिला कर रख देने वाले विकीलीक्स ने  ‘डार्कमैटर’ शीर्षक से नया डेटा जारी करते हुए दावा किया कि अमेरिकी सरकार की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) आईफोन पेश किए जाने के एक वर्ष बाद यानी 2008 से ही iPhones की हैकिंग कर रही है।विकीलीक्स ने बताया कि आईफोन की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए सीआईए ने एक मालवेयर भी तैयार किया था। विकीलीक्स ने यह भी दावा किया है कि अमेरिकन एजेंसियां व्हाट्सएप के मैसेज पढ़ रही हैं और टेलीवीजिन और स्मार्ट फोन्स के जरिए आम लोगों की जासूसी कर रही हैं।

Back to top button