iPhone 8, 8 Plus भारत लॉन्च होने पर, जियो ने आयोजित किया इवेंट…

भारत में iPhone आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. इसकी बिक्री शाम 6 बजे से होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने iPhone 8 के लॉन्च के दौरान जियो ऑफर्स के बारे में बताया है. इस दौरान ऐपल के सीईओ टिम कुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे. उन्होंने नमस्ते इंडिया से अपनी बात शुरू की. iPhone 8 और iPhone 8 Plus भारत में 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेंगे.

iPhone 8, 8 Plus भारत लॉन्च होने पर, जियो ने आयोजित किया इवेंट...

भारत में iPhone 8 और 8 Plus लॉन्च के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, ‘iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च में आने के लिए आपका शुक्रिया. खास तौर पर मुकेश अंबनानी और जियो के सभी लोगों का शुक्रिया जो iPhone कस्टमर्स के लिए इस सेलेब्रेशन को होस्ट कर रहे हैं. हम नए जेनेरेशन iPhone लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं.’

टिम कुक ने नए iPhone के डिजाइन के बारे में बताया और कहा, ‘हमें लगता है आप नए ग्लास और एल्यूमिनियम  को पसंद करेंगे और साथ ही आपको वायरलेस चार्जिंग और रेटिना एचडी डिस्प्ले  भी पसंद आएगा. iPhone 8 में अब तक का मोबाइल में दिया जाने वाला सबसे पावरफुल चिप A11 बोयोनिक लागाया गया है जिसे ऐपल ने डिजाइन किया है’

टिम कुक ने इस दौरान कहा कि हमने भारतीय भाषाओं के लिए iOS 11 में एक खास कीबोर्ड दिया है जो भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. यानी अब 11 लोकल लैंग्वेज में आप कम्यूनिकेट कर पाएंगे. उन्होंने अपनी स्पीच के आकिर में लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए यह इच्छा भी जताई की वो इस मौके पर खुद यहां मौजूद होते. इसके अलावा उन्होंने  लोगों को दिवाली की मुबारकबाद भी दी. जियो की तरफ से आकाश अंबनी ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus के साथ दिए जाने वाले इन ऑफर्स के बारे में बताया है.

Back to top button