इंडोनेशिया में नहीं थम रहा भूकंप का सिलसिला, सैकड़ों लोगों की हुई मौत

इंडोनेशिया में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं. लगातार आ रहे भूकम्पों का यह सिलसिला कल यानि कि  20 अगस्त को भी जारी रहा. कल लोमबोक द्वीप पर भूकंप के कई शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप से 10 लोगों के मारे जाने की खबर हैं.इंडोनेशिया में नहीं थम रहा भूकंप का सिलसिला, सैकड़ों लोगों की हुई मौत

बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही भूकंप की वजह से यहाँ सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए थे. कल यहां दोपहर के समय  6.3 तीव्रता का भूकंप आया. जिसके बाद भूस्खलन हुआ और लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. इतना कुछ होने के बाद तरकरीबन 12 घंटे बाद, 6.9 तीव्रता का एक और भूकंप आया इसके बाद लोमबोक द्वीप एक के बाद एक कई झटकों से दहला.

गौरतलब हैं कि इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप पर 29 जुलाई और 5 अगस्त को आए भूकंप ने इंडोनेशिया में भारी में तबाही मचाई थी. जिसमें करीब 500 लोगों की मौत हो गई थी. इस भूकंप के कारण ज्यादातर लोगों की मौत मलबे के नीचे आने से हुई हैं. राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने  10 लोगों की मौत की पुष्टि की हैं. भूकंप के बाद यहाँ राहत कार्य जारी हैं.

Back to top button