कोरिया सुपर सीरीज: क्वार्टर फाइनल में भारत के शटलर पीवी सिंधु-समीर

भारत की बैडमिंटन स्टार वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु कोरिया सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने गुरुवार को वर्ल्ड नंबर-16 थाईलैंड की निटचाओन जिंडपॉल को सीधे गेमों में 22-20, 21-17 से मात दी. उधर, पुरुष वर्ग में समीर वर्मा ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है. वर्ल्ड नंबर-26 समीर ने वर्ल्ड नंबर-14 हांगकांग के वॉन्ग कि विंसेंट को 21-19, 21-13 से हराया.

पीवी सिंधु

उधर, वर्ल्ड नंबर-46 भारत के पी. कश्यप को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. वे वर्ल्ड नंबर-1 कोरिया के सॉन वॉन हो से पार नहीं पा सके. कड़े मुकाबले में कश्यप को 16-21, 21-17, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा. अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-19 जापानी शटलर मिन्त्सु मितानी से होगा.

धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रच सकते है ये नया ‘इतिहास’

बी. साई प्रणीत भी दूसरे दौर में हार गए हैं. 17वीं रैंकिंग वाले प्रणीत को वर्ल्ड नंबर-12 चीनी ताइपे के ताई जुंग वेई ने 21-13, 26-24 से हराया.अब इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करने वाले समीर वर्मा एकमात्र खिलाड़ी रह गए हैं.

सिंधु ने पहले दौर में वर्ल्ड नंबर-17 हांगकांग की चेउंग नगान को सीधे गेमों में 21-13, 21-8 से मात दी थी. जबकि समीर वर्मा ने अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-13 थाइलैंड के टैनॉन्गसाक साइन्मसोबूनसुक को 21-13, 21-23, 21-9 से मात दी थी.

Back to top button