भारत का सबसे अनोखा और खूबसूरत गांव, जहां हर घर की छत पर खड़े दिखेंगे ‘हवाईजहाज’ – देखिए तस्वीरें

हर घर की छत पर पानी को स्टोर करने वाली टंकी बनाई जाती है, जिससे पानी की कमी से बचा जा सकता है, लेकिन क्या कभी आप ने ये सोचा है क्या ये किसी के लिए स्टेटस सिंबल साबित हो सकती है? ज़रूर हो सकती है, आप को आज बताने वाले है देश के एक ऐसे ही गांव की कहानी इस गांव के हर घर की छत पर बनने वाली पानी की टैंक स्टेट सिंबल बन चूका है, इस गांव के हर घर में और उसमें रहने वाले लोगों का स्टेटस का अंदाजा छत के ऊपर बनी हुई पानी की टैंकों को देखकर लगाया जाता है, अब मान लिया जाये अगर किसी ने बेहद ही मज़बूत और बड़ी टंकी बना रखी है तो इसका असर गांव के अन्य लोगो पर भी पड़ेगा और वो उससे बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं, हम आपको बताने वाले है पंजाब राज्य के जालंधर में बसे हुए एक प्यारे से और बेहद खूबसूरत गांव की, इस गांव की हर घर की छत पर हवाईजहाज खड़े दिखेंगे.

भारत का सबसे अनोखा और खूबसूरत गांव, जहां हर घर की छत पर खड़े दिखेंगे ‘हवाईजहाज’ – देखिए तस्वीरें

 

पंजाब के जालंधर में बसे इस छोटे से लेकिन बेहद खूबसूरत गांव का नाम लांबडा है, यह गांव काफी दिनों से लोगो के बिच सुर्खियों में बना हुआ है, वजह यही है की गांव के हर घर की छत पर हर घर की छत पर हवाईजहाज बने मिलेंगे, इस गांव का सबसे पहला घर एक एनआरआई का है, जिसके घर पर भी ऐसा ही आलीशान हवाई जहाज खड़ा है, न सिर्फ जालंधर जिले में, बल्कि नूरमहल तहसील के उप्पला गांव में, कपूरथला, होशियारपुर और दोआबा के कई गांवों में ऐसे कई हवाई जहाज, शिप, कंगारु, प्रेशर कुकर आदि बनाये गए हैं.

भारत का सबसे अनोखा और खूबसूरत गांव, जहां हर घर की छत पर खड़े दिखेंगे ‘हवाईजहाज’ – देखिए तस्वीरें

आप को बता दे की ये जहाज वाटर टैंक के डिजाइन हैं, जिसे इस गॉव के कुछ लोगों ने शौक के लिए अपनी हैसियत दिखाने के लिए बनवाया है, अगर किसी घर की छत पर आर्मी का टैंक है तो उसके घर का कोई न कोई आर्मी में ज़रूर होगा है, छत पर प्लेन है तो उस घर में कोई एनआरआई रहता है.

भारत का सबसे अनोखा और खूबसूरत गांव, जहां हर घर की छत पर खड़े दिखेंगे ‘हवाईजहाज’ – देखिए तस्वीरें

 

इस गॉव में रहने वाले तारसेम सिंह 70 साल पहले हांगकांग चले गए थे, उन्होंने शिप से यात्रा की और अपने बेटों के साथ अपने अनुभव को बताते हुए, उनके मन में अचानक से छत पर एक शिप बनाने का विचार आया फिर क्या था,1995 के बाद से यह शिप उनके पारिवारिक इतिहास का हिस्सा बन गया और लोग इस शिप द्वारा उनके घर की पहचान करते हैं.

 

यहां हर घर की छत पर हवाईजहाज या और भी कई तरह के सामान खड़े दिखेंगे, पानी के टैंक पर माई भागो की प्रतिमा यहां महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है, माई भागो (जिसे माता भाग कौर भी कहा जाता है) ये एक बहादुर सिख महिला मानी जाती थी जिन्होंने साल 1705 में मुगलों के खिलाफ सिख सैनिकों का नेतृत्व किया था, उन्होंने अपनी बहादुरी दीखाते हुए युद्ध के मैदान पर कई दुश्मन सैनिकों को मार डाला और इसलिए उन्हें सिखों का संत माना जाता है.

ये पाकिस्तानी शख्स, लाशो से करता था बलात्कार और फिर एक दिन जाग उठी एक लाशभारत का सबसे अनोखा और खूबसूरत गांव, जहां हर घर की छत पर खड़े दिखेंगे ‘हवाईजहाज’ – देखिए तस्वीरें

 

जब इस शेर कि मूर्ति को पानी की टैंक पर बनाया गया था, तो यह रहने वाले काफी लोगो ने इसकी बहुत आलोचना की थी, असल में 82 वर्षीय गुरुदेव सिंह ने अपनी शानदार मूर्ति शेर पर बैठी हुई बनाई थी, इसपर लोगो ने अपना विचार उनके सामने रखा और कहा की केवल देवी माता शेर पर बैठ सकती हैं.

 

किसी इंसान को इस पर बैठने का कोई हक़ नहीं है, जल्दबाजी में गुरुदेव की मूर्ति को वहाँ से हटा दिया गया था, लेकिन शेर पानी की टंकी पर आज भी सीना ताने हुए खड़ा हुआ है, यह गांव वाकई में देश का सबसे अनोखा गांव है, देश को ऐसे गॉव की और ज़रुरत है जिसे देख कर हमारे देश की शानो शौकत का पता दुसरो को चल सके.

 
Back to top button