भारतीय रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों को वापस पटरी पर लाने की ये घोषणा, देखिये लिस्ट….

कोरोना वायरस संक्रमण का बढ़ता प्रभाव कम होने और तमाम राज्यों में लॉकडाउन खत्म होने के चलते लोगों को जीवन सामान्य होने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस बीचकोरोना का प्रकोप कम होने से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसे ध्यान में रखकर रेल प्रशासन निरस्त की गई ट्रेनों को फिर से चलाने की घोषणा कर रही है। इसी कड़ी में दक्षिण भारत, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व जम्मू कश्मीर के यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए कई विशेष ट्रेनों को वापस पटरी पर लाने की घोषणा की है।

रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 06171 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 17 जुलाई 2021 से चलेगी। केरल के एर्नाकुलम से यह ट्रेन शाम 7:00 बजे चलेगी जिसका निजामुद्दीन में आगमन 17:50 बजे रखा गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 06172 हजरत निजामुद्दीन 20 जुलाई से सुबह 5:10 पर हजरत निजामुद्दीन से चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 3:10 पर केरल के एर्नाकुलम पहुंचेगी।

  • कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस नौ जुलाई से पटरी पर लौट रही है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यह ट्रेन 12 जुलाई से चेलेगी।
  • प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस 12 जुलाई से चलेगी। वहीं, वापसी दिशा में ऊधमपुर से यह पहली बार 13 जुलाई को रवाना होगी।
  • मदुरई-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 11 जुलाई से पटरी पर लौटेगी। वापसी दिशा में चंडीग़ढ़ से 16 जुलाई से चलेगी।
  • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 जुलाई से चलेगी। वापसी दिशा में हजरत निजामुद्दीन से यह ट्रेन 20 जुलाई से चलेगी।

इन ट्रेनों का भी होगा परिचलान

  • ट्रेन संख्या 04141 प्रयागराज उधमपुर समर स्पेशल 12 जुलाई से प्रयागराज से दोपहर 3:50 पर चलेगी जो उधमपुर 12:45 पर पहुंचेगी। इसी तरह 04142 उधमपुर प्रयागराज समर स्पेशल 13 जुलाई से उधमपुर से दोपहर 3:40 पर चलेगी जो प्रयागराज दोपहर 1:20 पर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 09207 भावनगर उधमपुर स्पेशल 18 जुलाई से चलेगी। यह ट्रेन सुबह 4:45 पर भावनगर से चलेगी और दोपहर 3:15 पर उधमपुर पहुंचेगी। इसी तरह 9208 उधमपुर भावनगर स्पेशल 19 जुलाई से चलाई जा रही है जो रात 10:00 बजे उधमपुर से चलेगी और सुबह 9:25 पर भावनगर पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 04668 काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ स्पेशल 12 जुलाई से चलेगी। काठगोदाम से गरीब रथ ट्रेन शाम के 7:10 पर चलेगी जबकि कानपुर सुबह 4:35 पर पहुंचेगी। इसी तरह 04667 कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ स्पेशल 13 जुलाई 2021 से चलेगी। कानपुर से यह ट्रेन सुबह 6:10 पर चलेगी और दोपहर 2:40 पर काठगोदाम पहुंचेगी।
Back to top button