सेंचुरियन वनडे: भारत टॉस जीतकर पहले करेगी गेंदबाजी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच में आज मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले ही 6 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली है, आखिरी वनडे मैच महज औपचारिकता है लेकिन विराट कोहली ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम इस मैच में पूरे जोश के साथ जीत के इरादे से खेलेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम भी टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले जीत हासिल कर खिलाड़ियों का आत्मविश्वास वापस लाना चाहेगी।

पांचवें वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान कोहली ने कहा था कि आखिरी मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हो सकते हैं। सीरीज जीतने के बाद टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रैंथ को परखना चाहेगी। टीम इंडिया की आज की प्लेइंग इलेवन में कुछ ऐसा ही देखना को मिल रहा है।

धोनी और कोहली की तुलना करते हुए सुरेश रैना ने इन्हें बताया सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।

वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका टीम में चार बदलाव हैं। चोटिल ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की वापसी हुई है, उनके साथ इमरान ताहिर, खाया जोंडो और फरहान बेहारदीन भी प्लेइंग इलेवन में लौटे हैं।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मारक्रम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी ड्युमिनी, एबी डी विलियर्स, डेविड मिलर, हैनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, इमरान ताहिर, खाया जोंडो और फरहान बेहारदीन,लुंगी एनगिडी।

Back to top button